जब श्रीराम भक्ति का, चढ़ेगा हम पर रंग ,सीखेंगे हम उनसे, बदलेंगे अपने ढंग । मोहमाया, दम्भ में उलझे, हम कैसे बाहर आएं, भव सागर से निकलने का, रास्ता राघव दिखलायें । भटकते जीवन को सिर्फ, राम-संदेशों का है सहारा, उनकी आराधना से ही, जीवन तर जायेगा हमारा । उस ईश से सीखें, कैसे देना…