
अपना भी जमाना था
इश्क़ का फ़साना था
बहुत पुरानी बात है..
न चेहरा, न आँख, न बाल
उनकी हंसी का दीवाना था
बहुत पुरानी बात है..
मिलते नहीं थे छुपा चोरी से
उनका आंगन हमारा ठिकाना था
बहुत पुरानी बात है..
आज पहुंचे हम इस मुकाम पर
उनसे किया जो वादा निभाना था
बहुत पुरानी बात है..
पूछते हैं लोग अब क्यूँ साथ नहीं
उन्हें थी दिल्लगी, हमें दिल लगाना था
बहुत पुरानी बात है..
राह में यकायक टकरा गए आज
मुंह फेर कर मुझे ये जताना था
अब बहुत पुरानी बात है..