इश्क करते हैँ पर दोस्ती में छिपाकरसब कह भी देते हैँ उसे मजाक बताकर हरेक लम्हा हर पल यूं तो फ़िक्र भी हैकिसी न किसी बहाने उसका जिक्र भी है खूब सजा दे रहे हो दोस्त दोस्ती निभाने की हम ही से सलाह लेते हो हमको सताने की रूहानी माना सुनने में असरदार लगता हैपर…
Tag: Ishq
क्या इश्क़ किया है ?
तकिये को अश्कों से रातभर भिगोये हो ?अपने दांतो से होंठो को दबाकर रोये हो ?और कई रतजगों के बाद टूट कर सोये हो ? गर हाँ तो फिर इश्क़ किया है तुमने वो उसके बिना ही उसके साथ वक्त काटा है ? खुद ही के साथ खुद ही के गम को बांटा है ?यादों…