मेरा चाँद
जब चाँद चले मेरे साथ
सुंदर लगे वो रात
एक चाँद का दीदार करूँ……तो
दूजे के दीदार का इंतज़ार,
जब चाँद चले मेरे साथ…..
एक चाँद की चाँदनी में ठंडक पाऊँ
एक टक निहारती ही जाऊँ
दूजे चाँद की राह निहारूँ
बेताब हूँ करने को इज़्ज़हार
जब चाँद चले मेरे साथ…..
फलक की चाँदनी राह दिखाए
मन को व्याकुलता से बचाए
दूजे चाँद की चाँदनी,हर पल जलाए
दिल में तूफ़ान उठाए
मर मर के जीना सिखाए
जब चाँद चले मेरे साथ
सुंदर लगे वो रात…..
वफ़ा
काम ना आयें वफ़ाए तो हम क्या करें ।
उसे भूल ना जाए तो और क्या करें।।
कभी की हो बात तो भूल भी जायें।
जब बिजली गिरे रोज़, तो और क्या करें।।
मुझे यक़ीं है की मेरी दुआओं में है असर।
पर दुआ रब तक ना जाये,तो और क्या करें।।
सोचा है एक बार उन्हें भुला कर ही देखें।
याद वो आयें बार बार ,तो और क्या करें।।
वादे पे उनके यक़ीं इस दिल ने कर लिया।
अब बार बार धोखा ना खायें,तो और क्या करें।।
दुनियादारी
मानवता का मोल ना रहा
ज़ोर आज़माइश जारी है
आज तेरी बारी तो कल मेरी बारी है
ये कैसी दुनियादारी है ये कैसी दुनियादारी है
झूठ,फ़रेब,सीनाज़ोरी,लगता है
अब ये ही प्राथमिकता हमारी है
आज तेरी बारी तो कल मेरी बारी है
यह कैसी दुनियादारी…….
जो भी तुम्हारा साथ दे
उसपे ही तुम वार करो….अगर
इस गणित में पारंगत हो तो
दुनिया तुम पे वारी है
ये कैसी दुनियादारी……
ख़ुशी का पैमाना छलक रहा है
ये तो एक दौर है……..पर
ये ख़ुशी औरों के हित पे भारी है
किसे पता कब किस की बारी है
आज तेरी बारी तो कल मेरी बारी है
क्या…यही बची खुची दुनियादारी है
अस्तित्व
मैं वाक़ई एक राज हूँ,या कोई अनकही कहानी
शास्त्रों में भी मैं कौतूहल का केंद्र रही
बड़े बड़े सूरमाओं को मुझे समझने में देर लगी
क्या,एक रहसमयी चादर सदा ओढ़े रहती हूँ ?
पर, मैं तो एक शांत निरझरणी हूँ,
जो सदा सबके लिए बहती हूँ
फिर क्यूँ मुझे एक राज कहा जाता है?
पर हाँ, मुझे समझने में काफ़ी वक्त जाता है
क्या कोई वो वक्त का टुकड़ा दे पाएगा
शायद तभी मेरे राज पे से पर्दा उठ पाएगा
मुझ पे आकर लोगों के रास्ते बंद हो जाते है
क्यूँकि वे मुझे समझ नहीं पाते है
अपितु , जो समझ जाते है वो भी मुझे,
रहस्यमयी परिभाषाओं में जड़ जाते है
मैं वाक़ई एक राज हूँ या कोई अनकही कहानी
Wonderful poem (Duniyadari & Astitv) and great lines from Mrs. Pooja Sharma on the top.
Nice to read.
Bahut khoob likha h 👏👏👏👏
Bahut hi aachi poetry likhi hai 👍👌💖😊
Nice 💕
Wow! Kya baat!💛👏